मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ आजीवन भारतीयता के मूल्यों और आदर्षाें के लिए लड़ते रहे। उनके विचारों और कृतित्वों से हमें आज भी निरतंर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री कल गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर मे आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म की विशेषता बताते हुए कहा कि यह धर्म इतना महान है कि आक्रांताओं को भी सद्भावना के साथ विदा करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सभ्य और समर्थ समाज के लिए पहली आवश्यकता शिक्षा की होती है, इसी उद्देश्य को समझते हुए महंत दिग्विजयनाथ ने वर्ष 1932 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की नींव रखी थी।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 8:29 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
