मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना ग्रीनवुड अपार्टमेंट के आवंटियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़-दो दशक पहले गोरखपुर में सुविधाओं का भारी अभाव था लेकिन आज वह विकास की आधुनिक सोच के साथ रोजगार और पर्यटन का हब बन चुका है।
गंदगी और अपराध के चलते यहां आने से कतराने वाले पर्यटकों को अब यहां फाइवस्टार होटल की सुविधायें मिल रही हैं। खाद कारखाना फिर से चल पड़ा है और गोरखपुर सहित पूर्वांचल के तमाम युवाओं को यहां रोजगार मिल रहा है। श्री योगी ने कहा कि यहां का बीआरडी मेडिकल काॅलेज कभी खुद बीमार था। लोग दिन भर जाम से जूझते थे लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। गोरखपुर में फोरलेन और सिक्स लेन सड़कें हैं और बीआरडी मेडिकल काॅलेज चिकित्सा का बेहतर केन्द्र बन गया है। यहां एम्स भी अब सेवायें दे रहा है। रामगढ़ताल आज 1800 एकड़ क्षेत्र में एक बेहतरीन प्राकृतिक झील के रूप में पूरे देशवासियों और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
आज गोरखपुर का एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। आज गोरखपुर में रेलवे की बेहतरीन कनेक्टिविटी है, आज गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाना फिर से षुरू हो गया है। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल काॅलेज, आप स्वास्थ्य के बेहतरीन केन्द्र के रूप में आगे बढ़ा है और आज एम्स भी गोरखपुर में संचालित होकर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं यहां के नागरिकों को उपलब्ध करा रहा है। रामगढ़ ताल, जो कभी स्वयं मृत प्रायः रूप हो गया था, आज 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में बेहतरीन प्राकृतिक झील के रूप में पूरे देशवासियों को हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।