मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 11:17 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में किया 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल गाजियाबाद में 757 करोड़ रुपये की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दस हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, छह हजार युवाओं को टैबलेट, स्मार्टफोन और 632  लाभार्थियों को 357 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का युवा आज डिजिटल माध्यम से दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कर रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान 10 जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, ताकि युवाओं के सपनों को पंख लग सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद आज स्मार्ट सिटी बन चुका है। सरकार द्वारा जल्द ही गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का एक सेटेलाइट सेंटर बनाने की तैयारी भी की जा रही है।