मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 11:38 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को ई-बाउचर,  प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और  ऋण के चेक प्रदान करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ने 2014 के बाद बदली हुई काशी को देखा है। जैसे काशी बदली है, वैसे ही देश-उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता के बहुत आग्रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छता के बहुत आग्रही है और मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत मिशन ने लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया है। ये हमारे जीवन का हिस्सा बने। हम में से हर व्यक्ति शिक्षाग्रही बने। इस अभियान का हिस्सा बने। इसको निरंतरता देने वाले बने। ये हमारा राष्ट्रीय मिशन बनना चाहिए। जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। कोई सार्वजनिक स्थल हो, कोई आस्था का केंद्र हो, कोई सार्वजनिक मार्ग हो, रेलवे स्टेशन हो या कोई भी स्थान हम वहां पर स्वयं गंदगी भी न करें और न किसी को गंदगी करने दे। अगर कोई करता है तो हम उसको बोलें। मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता जनता जनार्दन की सहभागिता और स्वेच्छााग्रियों के समर्पण पर निर्भर करता है।