सितम्बर 17, 2024 10:18 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को ई-वाउचर, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और लोन के चेक प्रदान किए। उन्होंने बटन दबाकर वाराणसी के 104 परिषदीय विद्यालयों में आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विद्या शक्ति योजना का शुभारंभ किया। साथ ही एक हजार 143 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ने 2014 के बाद बदली हुई काशी को देखा है। जैसे काशी बदली है, वैसे ही देश-उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता के बहुत आग्रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने आमजन के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया। प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छता के बहुत आग्रही है और मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत मिशन ने लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाया है। ये हमारे जीवन का हिस्सा बने। हम में से हर व्यक्ति शिक्षा ग्राही बने। इस अभियान का हिस्सा बने। इसको निरंतरता देने वाले बने। ये हमारा राष्ट्रीय मिशन बनना चाहिए। जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। कोई सार्वजनिक स्थल हो, कोई आस्था का केंद्र हो, कोई सार्वजनिक मार्ग हो, रेलवे स्टेशन हो या कोई भी स्थान हम वहां पर स्वयं गंदगी भी न करें और न किसी को गंदगी करने दे। अगर कोई करता है तो हम उसको बोलें। मुझे लगता है कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता जनता जनार्दन की सहभागिता और स्वेच्छााग्रियों के समर्पण पर निर्भर करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला