मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 12:21 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की सर्किट हाउस में समीक्षा की

दो दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की सर्किट हाउस में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रामनगर में बलुआ घाट स्थित गुंबद गिरने और एक व्यक्ति की मौत हो जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की प्रदेश में चल रहे सभी परियोजनाओं की जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग, ठेकेदार और सम्बन्धित नोडल अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।

श्री योगी ने कहा कि  किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सुरक्षा के दृश्टिगत शास्त्री घाट पर निर्मित सभी गुंबदों का पुनर्निमाण कराने तथा पूरे कार्यक्षेत्र की बैरिकेडिंग कराने का निर्देष दिया। उन्होंने जेपी मेहता इण्टर काॅलेज में बाढ़ पीड़ितों के लिये बनाये गये राहत षिविर का निरीक्षण किया और सभी का कुशल क्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने रोप-वे परियोजना की समीक्षा करते हुए इसे जल्द पूरा करने को निर्देशित किया, जिस पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि तीन स्टेशनों का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। बाकी बचे स्टेशन मार्च तक तैयार हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना तभी पूरी होगी, जब ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर होंगी। इसके लिये नगर निकायों, ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने पर कार्य किया जाए।

मुख्यंमत्री आज विष्वकर्मा जयंती के अवसर पर विष्वकर्मा श्रम सम्मान और ओडीओपी तथा माटी कला के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों को टूल किट प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वह सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को 50 हजार करोड़ रूपये का कर्ज भी वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा।