मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 8:58 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का हवाई-सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जनहानि पर मृतक आश्रितों को दी गई सहायता राशि और घायलों के इलाज और स्वास्थ्य आदि की भी जानकारी ली।

 

उन्होंने के महसी तहसील क्षेत्र के सिसइया चूरामणि में भेड़ियों के हमलों में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

 

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को राशन सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किये और साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा और शेष बचे आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के निर्देश दिये। महसी तहसील में पिछले दिनों भेडियों के हमलों में दस लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें नौ बच्चे षामिल हैं।

 

भेड़ियों के हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं। वन विभाग ने इस इलाके में अभियान चलाकर अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ लिया है जबकि एक की तलाश अभी जारी है।