सितम्बर 15, 2024 11:01 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों को संबोधित किया

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने दो अलग अलग कार्यक्रमों को संबोधित किया। उन्होंने ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पचपनवीं और महंत अवेद्यनाथ की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने भागवत कथा का शुभारंभ किया और कहा कि कथा अनेक प्रसंगों के साथ पुरातन परम्परा से हमे जोड़ती है। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व भी किया ।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नाथ पंथ पर आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने विश्विद्यालय की शिक्षिका डॉ पद्मजा सिंह की पुस्तक नाथपंथ का इतिहास का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि मुख्यमंत्री ने कहा कि नाथ पंथ की परंपरा ने जाति, मत, मजहब और भाषा का कभी अनादर नहीं किया और सब को जोड़ने व सम्मान देने का प्रयास किया।

 

आप उत्तर भारत में भी आप आयेगें। आपको अलग अलग राज्यों में अलग-अलग चीजे देखने को मिलेगें। आप पूर्वी भारत मेें भी चले जाएगें तो पूर्वी भारत में भी इन सब बातों को पाओगे, त्रिपुरा में असम में बंगाल में यानी अगल-अलग राज्यों में आपकों इस बारे में अलग-अगल चीजे देखने को मिलेंगी और उन बातों को आप देखगें तो ये बातें हमारा ध्यान आकर्शित करती हैं एक तो पंथ का विस्तार वह वृहत्तर भारत में के अंदर आपको देखने को मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि सप्ताह से जुड़े समसामयिक विषयों के सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला