मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 2, 2023 8:57 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोलने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी थानों में साइबर सेल यूनिट का गठन करने के लिए भी कहा है। कल प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकेल कसने के लिए फिर से राज्यभर में एंटी रोमियो अभियान चलाया जाए। इसके लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक समय से हो, जिसमें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला जज शामिल होकर विभिन्न मामलों की चार्जशीट समय से दाखिल करवाने की प्रगति की समीक्षा करे, इसमें खासकर पॉक्सो और महिला अपराध पर फोकस रखा जाए।