मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 10:44 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रदेश के सभी 18 अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ से प्रदेश के सभी अट्ठारह अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। साथ ही, मेधावी छात्रों को पुरस्कार और अन्य छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आवासीय विद्यालयों का विस्तार किया जाएगा।

 

अभी 18 विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं, जबकि दूसरे चरण में 57 जनपदों में कंपोजिट विद्यालय के रूप में ऐसे ही विद्यालय खोले जा रहे हैं। वहीं, तीसरे चरण में प्रदेश की सभी 350 तहसीलों और चरण में 825 विकास खंड में इस तरह के विद्यालयों की स्थापना होगी।

 

अगले सत्र के लिये हम लोगों ने अभी से बेसिक शिक्षा परिषद को विद्यालयों को पैसा दे दिया है। 57 अन्य जनपदों में विद्यालय खुलने जा रहे है। सीएम कम्पोजिट विद्यालय के रूप में स्थापित करने जा रहे है और तीसरे चरण में इसे हम लेकर जायेंगे।

 

प्रदेश की सभी तहसीलों में एक-एक विद्यालय बनाने के लिये 350 तहसीलों, उनमें एक-एक विद्यालय बनेगा चौथे चरण में 825 विकास खंडों में सरकार के ये विद्यालय बनेंगे और याद करना जब 825 विकासखंडों में इस प्रकार के विद्यालय बनेंगे किसी भी गरीब का बच्चा फिर शिक्षा से वंचित नहीं रहने पायेगा।