मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के सभी 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 का शुभारंभ किया और कहा कि प्रदेश में जल्दी ही शेष सत्तावन जनपदों, 325 तहसीलों और 825 विकास खण्डों में अटल आवासीय जैसे विद्यालय बनाये जाएंगे जहां पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चे अध्ययन कर सकेगे। लखनऊ के मोहनलालगंज के सिठौली कलां स्थित अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा जाति मत और मजहब की बंधक नही होती और सरकार का दायित्व उस प्रतिभा को उचित अवसर उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वह छात्रों मे राष्ट्र प्रथम का भाव जगाएं। उन्होंने एक अगस्त तक हर हाल में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने और छात्रों के अभिभावकों से वर्ष में कम से कम दो बार बैठक करने के निर्देश भी विद्यालय प्रबंधन को दिये। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक शिक्षक की तरफ छात्रों के सवालों के जवाब भी दिये और उनके साथ ग्रुप फोटो शूट कराया।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 9:22 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 का शुभारंभ किया