सितम्बर 9, 2024 9:39 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश ने विकास और निवेश के नए युग में प्रवेश किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल में उत्तर प्रदेश ने विकास और निवेश के नए युग में प्रवेश किया है। उत्तर प्रदेश भारत के अंदर अब इन्वेस्टमेंट का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है। नोएडा में स्थापित हो रहे आइकिया स्टोर का वर्चुअली शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी की ओर से उत्तर प्रदेश में पांच हजार पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश से नौ हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, 2017 में उत्तर प्रदेश ने अपने औद्योगिक विकास की नीति को बनाया था तो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बात कही थी इन्वेस्टमेंट इम्प्लॉयमेंट के साथ जुड़ना चाहिए और मुझे प्रसन्नता है कि पांच हजार पांच सौ करोड़ रुपए के इस नए निवेश के साथ नौ हजार से अधिक युवाओं को रोजगार की नई संभावनाओं की गारंटी भी यहां पर प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था में वर्तमान में नौ दशमलव दो प्रतिशत का अपना योगदान दे रहा है। यह वर्तमान में भारत की नंबर दो की अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी के साथ विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में भारत की अर्थव्यवस्था को भी संबल देने के लिए आज आगे बढ़ रहा है।