मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मिशन रोजगार के अंतर्गत लखनऊ स्थित लोकभवन में 647 युवाओं को वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक पद पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भी 41 अवर अभियंताओं की तैनाती की गई है। प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार के तहत साढ़े सात वर्ष में निष्पक्षता और पारदर्शिता के आधार पर साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। हर विभाग में युवाओं को निरंतर सरकारी नौकरी दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले दो वर्ष में प्रदेश के दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 9:36 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मिशन रोजगार के अंतर्गत लखनऊ में 647 युवाओं को वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक पद पर नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे