सितम्बर 6, 2024 9:12 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 635 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 635 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर आज समृद्धि के पथ पर तेजी से आगे बढ़ते हुए विकास और सुशासन का एक मॉडल बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए दो चरणों में ब्याज मुक्त लोन देने की व्यवस्था कर दी है।

जो युवा उद्यमी अपना उद्योग लगायेगा उन युवा उद्यमी को पहले चरण में 5 लाख का और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराने का काम हम करेंगे। आप पूंजी लीजिये मूल पूंजी बैंक वापस लेकर आप से ब्याज जो भी लगेगा सरकार चुकता करेगी, जनता जर्नादन को पैसे देने की आवश्यकता नहीं, मूल धन ही वह जमा करेगा, आप का उद्योग लगाने में अपना उद्यम स्थापित करने में अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 223 पर भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी किया।