सितम्बर 6, 2024 12:43 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम सेवक पुरम में स्वामी रामनाथ मंदिर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या के राम सेवक पुरम में स्वामी रामनाथ मंदिर का उद्घाटन किया और मंदिर के गर्भ ग्रह में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में एक अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री अयोध्या में सिंघल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित भारतात्मा अशोक सिंघल वेद पुरस्कार वितरण समारोह में भी शामिल हुए।