मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 8:54 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गोरखपुर के योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेरक्षागृह में उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने वाले प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में बेसिक शिक्षा के 41 और माध्यमिक शिक्षा के 13 शिक्षक शामिल रहे। इनमें से दो प्रधानाचार्यों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप शिक्षकों को पच्चीस हजार रूपये का चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विद्यालयों की आदर्श स्थिति पर चर्चा की उन्होंने विद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिये शिक्षकों को विशेष रूप से आगे आना होगा। इस कार्य में उन्होंने एनसीसी और स्काउट गाइड की मदद लेने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से कहा कि वह अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करें। संवाद के माध्यम से ही वह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी और कहा कि विद्यालयों में ही विद्यार्थियों के विकास की नीव तैयार होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता होता है। शिक्षक बनने के लिये निरन्तर अभ्यास करना पड़ता है और अपने ज्ञान से दूसरे को ज्ञानवान बनाना होता है। इसीलिए शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।