सितम्बर 3, 2024 7:59 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में 361 करोड़ रुपये से अधिक की विकास-परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मैनपुरी में 361 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि के हस्तांतरण के साथ ही ऋण, अनुदान राशि और विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट भी वितरित किये।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश विकास एवं सुरक्षा के नित नए मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। मैनपुरी की पहचान ऋषियों और स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि के नाम से रही है और प्रदेश सरकार मैनपुरी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने की घोषणा भी की।