सितम्बर 3, 2024 7:58 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में तीन-दिवसीय सशस्त्र सैन्य-समारोह का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ के सूर्या खेल परिसर में तीन दिवसीय सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सशस्त्र सैन्य समारोह हमारे समाज और युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेगा।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना, दुनिया की अद्वितीय सेना है। भारत के शत्रु भी सशस्त्र बलों की शक्ति, अनुशासन और तकनीकी कौशल का लोहा मानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ा है।

दस वर्ष के अंदर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ा है। फरवरी दो हजार अट्ठारह में लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के अंदर दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की घोषणा की थी उसमें से एक उत्तर प्रदेश में छह नोट पार्क स्थापित हो रहा है।

 

प्रदेश सरकार ने इन छह के छह नोट पार्क रक्षा मंत्रालय के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित करते हुए कार्य को आगे बढ़ाया है। इन परियोजनाओं से देश की सैन्य शक्ति मजबूत होगी और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बल मिलेगा।

5 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस समारोह में आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित नवीनतम सैन्य उपकरण देखे जा सकते हैं। समारोह में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है।