मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से अनुशासित रहकर देश के विकास में प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान किया। श्री योगी ने आज वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला के समापन अवसर पर कहा कि युवाओं ने सदैव राष्ट्र को नई दिशा देने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी नौजवान अपनी प्रतिभा और योग्यता के जरिए भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ला सकते हैं, इसके लिए प्रबल इच्छाशक्ति जरूरी है। इस दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए श्री योगी ने कहा कि युवाओं को इन योजनाओं का फायदा उठाकर स्वावलंबी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अगले दो साल के भीतर एक लाख युवाओं को पुलिस में नौकरी देगी।
फरवरी 2023 में हम लोगों ने इन्वेस्टर्स समिट किया। इस समिट में उत्तर प्रदेश को चालीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। चालीस लाख निवेश के प्रस्ताव का मतलब लगभग डेढ़ करोड़ नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी पे नौजवान पहले नौकरी ढूंढने के लिए मुंबई जाता था बेंगलुरु जाता था, चेन्नई जाता था, हैदराबाद जाता था अन्य जगहों पर जाता था दुनिया के अंदर कार्य ढूंढता था आज उसको उसी के गांव में उसी के जनपद में उसी के क्षेत्र में उसी के प्रदेश में उनके अनुरूप उसकी क्षमता और योग्यता के अनुरूप नौकरी मिलेगी।
प्रदेश के अंदर परम्परागत उद्यम में विकसित किया गया। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान और पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वतः रोजगार के साथ जोड़ने का काम भी हुआ।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव बिष्ट और राज्य इकाई के अध्यक्ष प्रांशूदत्त द्विवेदी ने भी विचार व्यक्त किया।
वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंच कर पांडुलिपियों के संरक्षण और विश्वविद्यालय के अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।