सितम्बर 1, 2024 8:48 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला के समापन सत्र में आज प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आयोजित एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला के समापन सत्र में आज प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम लोग देश के लिए कुछ करें। युवा इसमें सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं। उत्तर प्रदेश को आज देश में सबसे युवा प्रदेश के रूप में जाना जाता है। ऐसे में प्रदेश की जिम्मेदारी ज्यादा है। इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ  भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजू बिष्ट और प्रदेश  अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने किया।

मुख्यमंत्री ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भी पहुंचे। वहां उन्होंने पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए किया जा रहे कार्यों को देखा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने चंदौली जिले में अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी की चार सौ पचीसवीं जयंती समारोह में भी हिस्सा लिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला