एशिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण और प्रजनन केन्द्र का उद्घाटन 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। जटायु के नाम से यह संरक्षण केन्द्र गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज क्षेत्र में बना है। तेजी से विलुप्त हो रहे राज गिद्धों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने के लिये यह केन्द्र स्थापित किया गया है। यहां अब तक छः राजगिद्धों को संरक्षण और प्रजनन के लिये लाया जा चुका है।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 8:00 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे एशिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण और प्रजनन केन्द्र का उद्घाटन
