अगस्त 30, 2024 9:51 अपराह्न | UP NEWS UPDATE

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 32 औद्योगिक इकाइयों को करीब एक हजार 300 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में 32 औद्योगिक इकाइयों को करीब एक हजार 300 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की। साथ ही 4 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए 10 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कंफर्ट वितरित किए। मुख्यमंत्री ने राज्य में फ्लिपकार्ट कंपनी के दो वेयरहाउस का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि झांसी और कानपुर के बीच लगभग 36 हजार एकड़ क्षेत्र में प्रदेश सरकार एक औद्योगिक शहर विकसित कर रही है। इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इसके लिए एक विशेष हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों और उद्यमियों को हर तरह की मदद और समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है। प्रदेश में इस समय 27 सेक्टोरल पॉलिसी लागू की जा रही हैं। इसके साथ ही 125 सीएम फेलो इन्वेस्ट यूपी के साथ मिलकर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने में योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की। सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा कि सैमसंग का उत्तर प्रदेश से बहुत गहरा नाता है। कंपनी  ने नोएडा में सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की है। उन्होंने कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। नोएडा की मोबाइल फैक्ट्रियां मेक इन इंडिया का एक  प्रतीक है और कंपनी भारत से मेक फॉर द वर्ल्ड के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी सीएसआर पहलों के तहत कौशल विकास के माध्यम से प्रदेश के युवाओं की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेगी।