अगस्त 29, 2024 9:09 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में रोजगार और ऋण मेले के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार और ऋण मेले के अंतर्गत एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही पांच हजार सत्ताइस लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरित किया। मुख्यमंत्री ने आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए और 725 करोड़ की 332 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज वह देश का अग्रणी प्रदेश बन चुका है। कानपुर की लाल इमली मिल के पुनरुद्धार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़े पैकेज के साथ आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन रोजगार का लक्ष्य दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार दो वर्षों में दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगी।