मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने हानि लाभ की चिन्ता के बिना कर्म को प्रधान माना। जिस पुलिस और प्रदेश को सबसे पिछड़ा मान लिया गया था आज वह देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है। यूपी पुलिस कानून व्यवस्था का माॅडल प्रस्तुत कर रही है।
मुख्यमंत्री कल लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइंस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 1585 स्थानों, 75 पुलिस लाइन्स और 90 से अधिक जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हो रहा है, जो दस साल पहले तक संभव नहीं था। पूर्ववर्ती सरकारें सोचती थीं कि ऐसे आयोजनों से क्या लाभ होगा। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप 2047 की पीढ़ी को हम विकसित भारत देंगे, जहां हर चेहरे पर खुशहाली होगी।