अगस्त 27, 2024 9:11 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से मथुरा को सेफ सिटी के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल मथुरा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए मथुरा को जल्द सेफ सिटी के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे ब्रजमंडल में कोई स्थानीय निवासी हो, पर्यटक या श्रद्धालु हर किसी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। सभी की आस्था का पूरा सम्मान होना चाहिए, अधिकारी इसे सुनिश्चित करायें। श्री योगी ने कहा कि परिक्रमा मार्गों और हाइवे पर सुरक्षा बढ़ायी जाय, बाइक और पीआरबी हर चैराहे, कोने पर गश्त करें। उन्होंने इंटीग्रेटड ट्रेफिक मैंनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि शहर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएं। साथ ही, संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस की मौजूदगी बनी रहे।

 

ब्रज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी टूटी हुई अथवा गड्ढे वाली सड़कें नहीं दिखायी देनी चाहिए, इसका विषेश ध्यान रखा जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्षन को और प्रभावी बनाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के लिये मोहल्ला समितियों जैसी जनसहभागिता को उपयोगी बताया। उन्होंने मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अतिरिक्त मैन पावर तैनात करने के साथ ही कूड़ा प्रबंधन के लिये प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए।