मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 9:44 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से प्रयागराज में 20 लाख टन उत्पादन क्षमता के सीमेंट प्लांट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ से प्रयागराज में 20 लाख टन उत्पादन क्षमता के सीमेंट प्लांट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पहले देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश से पलायन करने को मजबूर हो गए थे, लेकिन आज प्रदेश सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों का ही परिणाम है कि प्रदेश में गत सात वर्षों में निवेश बढ़ा है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश के अंदर अचीवर्स स्टेट में उत्तर प्रदेश का स्थान है।

उन्होंने कहा- हम लोगों ने रिक्त लिये, रिफार्म्स किये हम लोगों ने पॉलिसी बनाई, हम लोगों ने मजबूती के साथ उसको लागू किया और आज परिणाम है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी न केवल टॉप है, बल्कि देश के अन्दर एचीवर स्टेट में यूपी का स्थान है। मोस्ट सचीवर स्टेट के रूप में यूपी आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और मुझे इसके लिये इनवेस्टर समिति कैसे होने है यह भी 2023 में यूपी व देश के सामने साबित किया है।