मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2024 8:47 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के चरगांवा ब्लाक के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के चरगांवा ब्लाक के लिए निपुण भारत मिशन के तहत प्रदेश में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 

उन्होंने कहा कि रोड टु स्कूल कार्यक्रम एक प्रकार से स्कूल चलो अभियान का ही एक नया रूप है। इसमें रिसोर्स पर्सन और उनके ऊपर की टीम एक पिरामिड के रूप में बच्चों को स्कूल लाने, उनकी उपस्थित बनाए रखने और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और कला कौशल की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके पहले चरण में चरगांवा ब्लाक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों के 17 हजार 781 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, बैग-बुक्स के लिए एक हजार 200 रुपये उनके अभिभावक के बैंक खाते में सीधे भेज रही है।

 

उन्होंने कहा- हमने सुनिश्चित किया कि जो भी बच्चा बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ेंगे, उन बच्चों के लिए यूनिफार्म फ्री देंगे। स्वेटर फ्री देंगे बैग और बुक्स फ्री उपलब्ध करवाएँगे और उन बच्चों के लिए जूता और मौजा भी उपलब्ध करवाएँगे। और मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी सरकार बारह सौ रुपए इन छात्रों के लिए यूनिफार्म के लिए बैग बुक्स और शू के लिए उनके अभिभावक के खाते में सीधे भेज रही है, जिससे वह अपने बच्चों के लिए इस आवश्यकता की पूर्ति कर सके।