मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चरगांवा ब्लाॅक के सभी परिशदीय स्कूलों के लिये रोड टू स्कूल का शुभारम्भ किया। प्रदेश में इस परियोजना के तहत सबसे पहले चरगांवा ब्लाॅक का चयन किया गया है। बच्चों का स्कूल में नामांकन तथा उनकी उपस्थिति सुनिष्चित कराने के लिये शुरू किये गये इस परियोजना से पहले चरण में अठहत्तर स्कूलों के सत्रह हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे।
परियोजना के दूसरे चरण में भटहट ब्लाॅक के नब्बे विद्यालयों का चयन किया जायेगा। रोड टू स्कूल परियोजना के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा किसी भी समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र के लिये बुनियादी आवष्यकता है।
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों का भविश्य उज्ज्वल बनाने के लिये खुद भी ज्ञान के विभिन्न आयामों से अपडेट रखें। रोड टू स्कूल परियोजना औद्योगिक समूह हिन्दुजा के अशोक लीलैण्ड और लर्निंग लिंक फाउंडेशन की पहल है।