मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2024 8:50 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन किया और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीस करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और 48 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 35 सौ छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित किये।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी उन्मूलन, युवाओं को आत्मनिर्भर, अन्नदाता किसानों की समृद्धि और महिलाओं का सशक्तिकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिये बड़ी संख्या में रोजगार सृजन किया जा रहा है। कई योजनाओं के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। 

 

उन्होंने कहा- पिछले सात वर्ष में प्रदेश ने अपना परसेप्सन बदला है। आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा और कानून व्यवस्था का तो मॉडल बना ही है, देश के अंदर निवेश का ड्रीम डस्टिनेशन के रूप में उभर कर दुनिया भर के निवेश को अपने यहां आकर्शित करने में सफल हुआ है। प्रदेश में जो निवेश आ रहा है उसका परिणाम यह है कि हमने लाखों नौजवानों को नौकरी उनके गांव, उनके घर में देने में सफलता प्राप्त की है। एक करोड़ 62 लाख से अधिक नौजवान इस निवेश के माध्यम से अब तक नौकरी और रोजगार प्राप्त किये हैं।

 

स्वरोजगार के लिये वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान और पीएम विश्वकर्मा की योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वरोजगार योजना जैसी तमाम योजनाओं के साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में भी आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया है।