मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 7:12 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में वृहद रोजगार एवं ऋण मेले का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में जिला स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार की दृश्टि से अगस्त महीने की पांच तिथियां महत्वपूर्ण होने जा रही हैं। प्रदेश में 23,24,25,30,31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया पहली बार आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बीस प्रतिशत नियुक्ति बेटियों को दी जायेगी। श्री योगी ने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित सबसे बड़े इन्वेस्टर्स समिट में चालीस लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो प्रदेश के 135 करोड़ युवाओं के लिये रोजगार के अवसर की गारंटी हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 2500 युवाओं को प्रशस्ति पत्र, 5100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और कुल 211 करोड़ रूपये के ऋण का वितरण भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कल अयोध्या में भी वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ करेंगे।