मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के मेघबरन सिंह हाॅकी अकादमी पहुंचे। वहां उन्होंने ओलम्पिक में पदक जीतने वाली भारतीय हाॅकी टीम का हिस्सा रहे गाजीपुर के हाॅकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और वाराणसी के हाॅकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक करोड़ रूपये देने की घोशणा की। खिलाड़ी राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी का पद प्रदान करने की घोशणा भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने की।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 7:09 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय हाॅकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय को किया सम्मानित
