मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 9:01 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूपीपीएससी से चयनित एक हजार 36 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूपीपीएससी से चयनित एक हजार 36 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह सभी अभ्यर्थी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समेत अन्य विभागों में चयनित हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करने के लिए काम किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि सात वर्ष पहले तक युवा नौकरी और रोजगार के लिए प्रदेश के बाहर कहीं जाते थे तो उनके सामने पहचान का संकट खड़ा होता था लेकिन आज प्रदेश की छवि बेहतर हुई है। उत्तर प्रदेश ने नवाचार की दिशा में जो कदम बढ़ाए हैं, आज देश के अंदर उनकी डिमांड है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश विकास करेगा तो इसका सीधा लाभ देश को प्राप्त होगा।

उन्होंने अगर आपकी आकांक्षा के अनुरूप आपको नियुक्ति की प्रक्रिया के साथ जोड़ करके सरकारी नौकरी मिली है तो आप भी वहां पर जो सबसे अच्छा हो सकता है उसको परफॉर्म करने के लिए अपने आप को तैयार है। उत्तर प्रदेश विकास करेगा। विकास के नए-नए सोपान को छुएगा।

 

इस विकास का सीधा लाभ देश को प्राप्त होगा और अगर प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा के अनुरूप दो हजार सैंतालीस तक भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है तो हमें इसके लिए इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश में करनी होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला