उत्तर प्रदेश में आज डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर पूरे राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। समारोह को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। राज्य के सभी जिलों में बाबा साहेब के जीवन और विरासत को समर्पित कई कार्यक्रम, संगोष्ठि और श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर हम किसी भी तरह की सुविधा से वंचित 14 से 15 लाख लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जहां भी लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें ये सुविधाएं दी जाएंगी। यह योजना बाबा साहेब को समर्पित होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक अपमान को झेला लेकिन उन्होंने भारत के अपमान की कभी अनुमति नहीं दी। देश की प्रगति के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। रविवार को समारोह से एक दिन पहले राज्य के सभी सार्वजनिक पार्को और स्मारकों विशेष रूप से राष्ट्रीय नायकों तथा महान विभूतियों की प्रतिमाओं वाले स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इन स्वच्छता अभियानों में स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भागीदारी की।