मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 8:57 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज भोपाल में मंत्री परिषद की बैठक हुई

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज भोपाल में मंत्री परिषद की बैठक हुईजिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। श्री विजयवर्गीय ने बताया कि बैठक नें 24 हजार 420 करोड़ की सब्सिडी प्रदेश सरकार अलग अलग वर्ग के लोगों को देगी। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 6000 करोड़ की सब्सिडीसामान्य वर्ग के किसान को 13000 करोड़ की सब्सिडीएससी-एसटी किसानों को 5000 करोड़ की सब्सिडी की मंजूरी दी गई है।

स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक हजार 214 पद में आधे प्रमोशन से और आधे पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ का सृजन होगा। भोपाल के गैस राहत हॉस्पिटल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में इस वर्ष को मनाया जाएगा।