अगस्त 1, 2024 9:22 अपराह्न

printer

मुख्यमंत्री मईयां योजना के प्रचार प्रसार के लिए राज्य भर में जागरूकता रथ रवाना किया गया

मुख्यमंत्री मईयां योजना के प्रचार प्रसार के लिए राज्य भर में जागरूकता रथ रवाना किया गया। राज्य में 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक मईयां योजना की फॉर्म स्वीकृति के लिए विशेष शिविर का आयोजन हरेक पंचायत और चिन्हित क्षेत्रों में किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पांच जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इधर, लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने आज तीन जागरूकता रथों को रवाना किया। वहीं गुमला जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और जिले अन्य वरीय अधिकारीयों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखायी। उधर साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती, ने समहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया।
वहीं, हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में मुख्यमंत्री मईयां योजना को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने आज बैठक की।