मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए लाभुकों से आवेदन तीन अगस्त से लिए जा रहे हैं। इसके लिए सभी पंचायतों में विशेष कैंप लगाये जा रहे हैं। हालांकि तकनीकी कारणों से दस्तावेजों की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो पा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को इस तकनीकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह भी कहा है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए अब विशेष कैंप 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे। पहले कैंप 10 अगस्त तक लगना था। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 15 अगस्त के बाद भी महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।