छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए का आर्थिक व्यय भार आएगा, इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा और आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तौर पर वहन किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दूर-दराज से कॉलेज पढ़ने के लिए आने-जाने में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी वेबसाइट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। बस कंडेक्टर द्वारा पास की जांच कर विद्यार्थियों को घर से महाविद्यालय और महाविद्यालय से घर ले जाया जाएगा।
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 8:03 अपराह्न | Chhattisgarh news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया
