छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अंबेडकर चौक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर जी की वर्तमान मूर्ति बहुत पुरानी और खण्डित हो गई है, इसलिए इसके स्थान पर नई मूर्ति की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने जो रास्ता दिखाया है, उसी रास्ते पर चलकर हम समाज और देश को आगे ले जा सकते हैं। अंबेडकर जी ने जो संविधान दिया है, वह सभी देशवासियों के लिए सबसे बड़ी ताकत है।
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 7:38 अपराह्न | Chhattisgarh news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित अंबेडकर चौक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा के स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया
