महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर गुजरात में आज कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। वे पोरबंदर में सुदामा चौक पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। डॉक्टर मनसुख मांडविया इस अवसर पर खादी की खरीदारी भी करेंगे। अहमदाबाद के साबरमती गांधी आश्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रसिद्ध गुजराती लेखक रघुवीर चौधरी की उपस्थिति में किया जा रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 8:57 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गांधी जयंती के अवसर पर कीर्ति मंदिर में प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया
