प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना के तहत थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट भी निशुल्क इलाज किया जायेगा। इसके लिये राज्य स्वास्थ्य समिति और सीएमसी वेल्लोर के बीच आज पटना में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज तेरह बच्चों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की चिकित्सा सुविधा के लिए तेरह डोनर और बच्चों के माता-पिता को सीएमसी वेल्लोर के लिए रवाना करेंगे।