मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गंगटोक में आयोजित 8वें पूर्वोत्तर युवा महोत्‍सव में भाग लिया

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में समूचे पूर्वोत्तर में व्‍यापक बदलाव आया है। इस क्षेत्र का देश के बाकी हिस्‍सों से अब बेहतर सड़क, रेल और हवाई संपर्क स्‍थापित हो गया है। मुख्‍यमंत्री ने गंगटोक के पालजोर स्‍टेडियम में आयोजित आठवें पूर्वोत्तर युवा महोत्‍सव में भाग लिया। श्री तमांग ने पूर्वोत्तर को अष्‍टलक्ष्‍मी के रूप में मान्‍यता देने और उन्‍नति 2024, स्‍टार्टअप इंडिया और स्‍टैंडअप इंडिया जैसी पहलों के माध्‍यम से प्रधानमंत्री के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार किया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों, नेहरू युवा केंद्र संगठन के सदस्यों और अधिकारियों सहित समूचे पूर्वोत्तर से 552 प्रतिभागी शामिल हुए।