वर्ष 1994 में आज ही के दिन अलग राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में हुए गोलीकांड की आज 30वीं बरसी है। शहीद राज्य आंदोलनकारियों की 30वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित शहीद स्थल पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 सितंबर 1994 में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्ण ढंग से गोलियां चलाकर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि शहीद राज्य आंदोलनकारियों की परिकल्पनाओं का उत्तराखंड बनाने की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को शहीदों के सपनों के अनुरूप विकसित कर पाना हमारी प्राथमिकता है।