मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क इंस्टीट्यूट में 50 हजार रूपये की धनराशि देने के लिए पोर्टल का शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को हर महीने छात्रवृत्ति दी जा रही है। शोध को बढ़ावा देने के लिए शोधार्थियों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गौरव योजना के तहत राज्य के उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय त्रिस्तरीय प्रशिक्षण तथा पांच हजार छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य भी रखा गया है।