मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज देहरादून में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्हें पेरिस ओलंपिक में बहुत कुछ सीखने मिला और वे इससे प्रेरित होकर भविष्य में खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।