मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में 39 करोड़ 16 लाख रुपये की 26 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से चंपावत के विकास में तेजी आएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के संकल्प पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की 1 लाख 50 हजार बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है।
सशक्त बहना उत्सव योजना की सफलता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों से मातृशक्ति को अपने स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए अच्छा बाजार उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आदर्श चंपावत का जो संकल्प लिया है, उस पर चंपावत आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने टनकपुर चंपावत स्टेडियम का नाम पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के नाम पर रखने की घोषणा की। रक्षाबंधन के अवसर पर अमोड़ी स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घआयु की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।