मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्मों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने पर जोर दिया है। श्री धामी ने देहरादून में राज्य के व्यंजनों और खानपान पर आधारित फिल्म का पोस्टर जारी करने के अवसर पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये फिल्म महिलाओं के हुनर और राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पारंपरिक व्यंजन और संस्कृति को पहचान दिलाने में ये फिल्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो मोबाईल थिएटर को हरी झंडी दिखाकर पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 3:17 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्मों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने पर जोर दिया
