मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग को पहले की भांति संचालित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण 29 स्थानों पर पैदल व सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकार्ड समय में 12 हजार से अधिक यात्रियों व स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है।
श्री धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा को फिर से संचालित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कल से हेली के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पुनः शुरू कर दी जाएगी। हेली सेवा के माध्यम से केदारनाथ दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।