मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के साथ ही माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना भी पैदा करता है। सैनिक स्कूल की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री के दौरे और पौधारोपण अभियान में भागीदारी से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली है।
इस बीच, मुख्यमंत्री ने नैनीताल के गोलज्यू महाराज मंदिर परिसर में भी पौधारोपण किया।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 9:22 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया
