मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनियोजित विकास के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव किसी क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें। नैनीताल के सर्किट हाउस, काठगोदाम में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
बरसात के मौसम में आ रही चुनौतियों और इसके लिए की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए श्री धामी ने कहा कि जिले में नालों और नहरों की नियमित सफाई की जाए। उन्होंने कहा मानसून अभी करीब एक महीने और रहेगा, इसलिये आपदा की स्थिति के लिए तैयार रहकर सभी तैयारियां दुरुस्त रखी जांए।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताते हुए हुए श्री धामी ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी व्यवस्थांए ठीक कर ली जांए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के ठीक न होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 5:20 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनियोजित विकास के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया
