मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास के पहले सोमवार पर सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में स्वागत और अभिनंदन किया है। उन्होंने कांवड़ियों से मां गंगा की स्वच्छता और क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने एक जारी वीडियो में कहा कि देवों के देव महादेव भगवान शिव से सभी शिव भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए पवित्र कावड़ यात्रा के सुगम और सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को समर्पित आस्था और भक्ती से परिपूर्ण यह पर्व है। श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी शिव भक्तों के सुगम और सरल यात्रा कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
Site Admin | जुलाई 22, 2024 8:44 अपराह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मास के पहले सोमवार पर सभी शिव भक्तों का कांवड़ यात्रा-2024 में स्वागत और अभिनंदन किया
